तारीफ: कारडेटी ने इस फुटबॉलर को मेसी से बेस्ट बताया

Cardetti preferred Ronaldinho over Messi
तारीफ: कारडेटी ने इस फुटबॉलर को मेसी से बेस्ट बताया
तारीफ: कारडेटी ने इस फुटबॉलर को मेसी से बेस्ट बताया

डिजिटल डेस्क, बार्सिलोना। अर्जेटीना के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मार्टिन कारडेटी ने ब्राजील के रोनाल्डिन्हो और हमवतन लियोनेल मेसी के बीच अपनी पसंद चुनी है। इस पूर्व खिलाड़ी ने ब्राजीलियाई खिलाड़ी को मेसी के ऊपर तरजीह दी है। इक्वाडोर फुटबॉल क्लब मुशुक रुना के मैनेजर कारडेटी ने कहा कि उन्होंने रोनाल्डिन्हो को पेरिस सेंट जर्मेन में काफी करीब से देखा है और उनके मुताबिक ब्राजीलियाई खिलाड़ी अलग तरह के फुटबॉलर हैं।

गोल डॉट कॉम ने कारडेटी के हवाले से लिखा है, एक कोच के तौर पर मेरी टीम में मैं मेसी की जगह रोनाल्डिन्हो को चुनूंगा। मैंने रोनाल्डिन्हो के साथ एक साल बिताया है वह अलग तरह के खिलाड़ी हैं। उन्हें भगवान का आशीर्वाद हासिल है। उन्होंने कहा, वह गेंद के साथ हमेशा बेहतरीन रहते हैं और वह काफी अभ्यास करते हैं जो वो मैचों में दिखाते हैं।

 

Created On :   6 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story