- अमेरिका : टेक्सास में सड़क पर हुई गोलीबारी, तीन की मौत
- पंचायत चुनाव: यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, ड्रोन से होगी निगरानी
- किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस की हाइवे नंबर-9 खाली कराने की कोशिश, एंबुलेंस जाने में दिक्कतों का हवाला
- राजस्थान में 3 मई तक बढ़ाई गयी कर्फ्यू की अवधि
- छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 12345 नए कोरोना केस मिले, 170 लोगों की मौत हुई
कोविड-19 के कारण कार्डिफ मैराथन अगले साल तक स्थगित

हाईलाइट
- कोविड-19 के कारण कार्डिफ मैराथन अगले साल तक स्थगित
डिजिटल डेस्क, कार्डिफ। कोविड-19 महामारी के कारण कार्डिफ हाफ मैराथन को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मैराथन का आयोजन इस साल चार अक्टूबर को होना था, लेकि अब इसका आयोजन मार्च 2021 में होगा। देश की सबसे लोकप्रिय मैराथनों में से एक कार्डिफ मैराथन में पिछली बार करीब 27500 धावकों ने 100,000 दर्शकों की मौजूदगी में भाग लिया था।
रन 4 वेल्स के मुख्य कार्यकारी मैट न्यूमैन ने कहा कि इस मुश्किल समय में इस सामूहिक इवेंट का आयोजन संभव नहीं है और इसलिए ही उन्होंने इसे अगले साल तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। न्यूमैन ने बीबीसी से कहा, स्थिति सामान्य होने को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। हम इसे अगले साल तक के लिए छोड़ सकते हैं और फिर 2021 में वापसी कर सकते हैं। अगले साल दो कार्डिफ शहर में दो मैराथन होने हैं। इनमें से एक मैराथन का आयोजन तीन अक्टूबर को होनी है।