IPL-13 को लेकर उत्साहित चहल ने कहा, इंतजार खत्म

Chahal, excited about IPL-13, said the wait was over
IPL-13 को लेकर उत्साहित चहल ने कहा, इंतजार खत्म
IPL-13 को लेकर उत्साहित चहल ने कहा, इंतजार खत्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने IPL के 13वें सीजन से पहले अपनी उत्सुकता जाहिर की है। इस साल IPL का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है। यह लीग पहले मार्च की शुरुआत में ही भारत में होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे टाल दिया गया था। हालांकि अब इसे भारत में न कराकर यूएई में कराने का फैसला किया गया है। वहां 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच लीग खेली जाएगी।

चहल ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के साथ टीम की जर्सी में विकेट लेने के बाद जश्न मानते नजर आ रहे हैं। चहल ने इस फोटो के साथ लिखा, इंतजार खत्म। अब दहाड़ने का समय। IPL-2020। कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर अभी तक कई बड़े नामों के बावजूद IPL का खिताब नहीं जीत सकी है। इस बार उसकी कोशिश निश्चित तौर पर खिताब का सूखा खत्म करने की होगी।

 

Created On :   7 Aug 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story