क्रिकेट: शाकिब ने कहा- खेल को जहां छोड़ा था, वहां से शुरुआत करना चुनौती

Challenge to start from where you left the game: Shakib
क्रिकेट: शाकिब ने कहा- खेल को जहां छोड़ा था, वहां से शुरुआत करना चुनौती
क्रिकेट: शाकिब ने कहा- खेल को जहां छोड़ा था, वहां से शुरुआत करना चुनौती

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने कहा है कि निलंबन खत्म होने के बाद जब वह दोबारा क्रिकेट शुरू करेंगे तो उन्होंने जहां क्रिकेट छोड़ी थी, वहां से शुरू करना उनके लिए चुनौती होगी। शाकिब को आईसीसी ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। उनका निलंबन 29 अक्टूबर 2020 को खत्म होगा। शाकिब के मुताबिक, उनके लिए चुनौती उस उच्च स्तर के पैमाने को हासिल करने की होगी जो उन्होंने अपने लिए तय किए हैं।

2019 विश्व कप में शाकिब काफी शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने आठ पारियों में 606 रन बनाए थे और 11 विकेट भी लिए थे। विश्व कप में उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे। क्रिकबज ने शाकिब के हवाले से लिखा है, सबसे पहले मैं खेल में लौटना चाहता हूं। मैं चार-पांच महीने बाद वापसी करूंगा। उन्होंने कहा, इससे पहले कोई फैसला नहीं लिया गया है। सबसे बड़ी चुनौती मेरे लिए यह है कि मैं वहीं से शुरू करूं जहां मैं रुका था। मैं यही अपने आपसे उम्मीद कर रहा हूं। यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

 

Created On :   11 May 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story