- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Champions League: Chelsea played in the draw in a very exciting match
दैनिक भास्कर हिंदी: चैम्पियंस लीग : बेहद रोमांचक मैच में चेल्सी ने आयाक्स से खेला ड्रॉ

हाईलाइट
- चैम्पियंस लीग : बेहद रोमांचक मैच में चेल्सी ने आयाक्स से खेला ड्रॉ
लंदन, 6 नवंबर (आईएएनएस)। चेल्सी ने तीन गोल से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए मंगलवार रात यहां स्टैम्फर्ड ब्रिज पर खेले गए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एच के एक बेहद रोमांचक मैच में आयाक्स के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ खेला।
बीबीसी के अनुसार, इस मैच के बाद ग्रुप-एच की तालिका बेहद रोचक हो गई है। पहले तीन स्थानों पर क्रमश: आयाक्स, चेल्सी और वेलेंसिया मौजूद है और तीनों टीमों के चार मैचों के बाद सात अंक हैं। हालांकि, गोल अंतर के आधार पर आयाक्स आगे हैं।
मैच की शुरुआत आयाक्स के लिए दमदार रही। दूसरे मिनट में ही मेहमान टीम ने अटैक किया और उसे फ्री-किक मिली। क्विंसी प्रॉमिस ने गोल करने का प्रयास किया और गेंद मेजबान टीम के स्ट्राइकर टैमी अब्राहम से लगकर गोल में चली गई।
चेल्सी हालांकि, जल्द ही वापसी करने में कामयाब रही। चौथे मिनट में ही उसे पेनाल्टी मिली और मिडफील्डर जॉर्जिनियो ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की।
इसके बाद, मेहमान टीम ने पहले हाफ में मुकाबले को एकतरफा कर दिया। 20वें मिनट में प्रॉमिस ने गोल किया और 35वें मिनट में केपा आर्जीब्लागा के ओन गोल ने स्कोर 3-1 कर दिया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी आयाक्स मेजबान टीम पर हावी नजर आई। 55वें मिनट में आयाक्स के लिए मुकाबले का चौथा गोल मिडफील्डर डॉनी वेन डे बीक ने दागा।
इसके बाद, हालांकि, मुकाबला पूरी तरह से पलट गया। 63वें मिनट में चेल्सी ने अटैक किया और सिजेर अजपिलिकुएटा ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल किया।
मैच के 68वें मिनट में चेल्सी को पेनाल्टी मिली और मुकाबले में दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण डिफेंडर डेली ब्लिंड को मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि, रैफरी ने फाउल होने के तुरंत बाद पेनाल्टी का इशारा न करते हुए खेल का जारी रखा था और इस दौरान 18 गज के बॉक्स में एक अन्य डिफेंडर जोएल विल्टमैन के हाथ में भी गेंद लगी। रैफरी ने ब्लिंड को कार्ड देने के बाद विल्टमैन को भी दूसरा पीला कार्ड दिखाया।
जॉर्जिनियो ने इस बार भी कोई गलती नहीं की और 71वें मिनट में दोनों टीमों के बीच केवल एक गोल का अंतर रह गया। मेहमान टीम की मुश्किलें इस लिए भी और बढ़ गई, क्योंकि उसे बाकी का मैच नौ खिलाड़ियों से खेलना पड़ा।
तीन मिनट बाद, युवा डिफेंडर रीस जेम्स ने गोल करके स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। वह इस टूर्नामेंट में गोल करने वाले चेल्सी के सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। मुकाबला खत्म होने से पहले अजपिलिकुएटा ने गेंद को गाले में जरूर डाली, लेकिन वीएआर ने गोल करार नहीं दिया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: China open: कश्यप-प्रणीत दूसरे राउंड में, साइना-समीर टूर्नामेंट से बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: एआईटीए बनाम भूपति : महासंघ ने कहा, रोहित ही हैं कप्तान
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS BAN: भारत-बांग्लादेश दूसरा टी-20 आज, टीम इंडिया की नजर वापसी पर
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL के अगले सीजन में अब 'नो बॉल' चेक करने के लिए होगा स्पेशल अंपायर