जुवेंटस के साथ चैंपियंस लीग मुकाबले की तारीख तय नहीं : लियोन

Champions League match date with Juventus not decided: Leon
जुवेंटस के साथ चैंपियंस लीग मुकाबले की तारीख तय नहीं : लियोन
जुवेंटस के साथ चैंपियंस लीग मुकाबले की तारीख तय नहीं : लियोन

लियोन(फ्रांस), 11 मई (आईएएनएस)। फ्रांस लीग 1 क्लब ओलंपिक लियोन ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि इटालियन क्लब जुवेंटस के साथ होने वाले चैंपियंस लीग के दूसरे लेग के मुकाबले की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

लियोन क्लब ने एक बयान में कहा, ओलंपिक लियोन यह स्पष्ट करना चाहता है कि जुवेंटस के साथ होने वाले यूईएफए चैंपियंस लीग के राउंड-16 के दूसरे लेग के मुकाबले को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है।

लियोन का यह स्पष्टीकरण उसके अध्यक्ष जीन मिशेल ओलास के उस बयान के बाद आया है, जिसमें ओलास ने कहा था कि मैच सात अगस्त को खेला जाएगा।

कोरोनावायरस महामारी के कारण इस समय यूरोप में सभी फुटबाल लीग स्थगित हुई पड़ी है।

लीग 1 को भी अप्रैल में स्थगित कर दिया गया था। उसने पेरिस सेंट जर्मेन को चैंपियन घोषित किया और लियोन को सातवें स्थान पर रहते हुए लीग का समापन करना पड़ा था।

क्लब ने कहा, निकट भविष्य में यूईएएफए द्वारा राउंड 16 के मुकाबले तय किए जाने की उम्मीद है और यूईएएफए सीधे इसकी घोषणा करेगा।

क्लब को फ्रेंच लीग कप फाइनल में पीएसजी के खिलाफ खेलना था। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि मैच खेला जाएगा या नहीं।

- -आईएएनएस

Created On :   11 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story