वनडे में भी चैंपियनशिप शुरू होनी चाहिए : वार्न
By - Bhaskar Hindi |8 April 2020 4:30 AM IST
वनडे में भी चैंपियनशिप शुरू होनी चाहिए : वार्न
डिजिटल डेस्क, ब्रिस्बेन। आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि वनडे क्रिकेट भी अपनी लोकप्रियता खोती जा रही है और इसे पुर्नजीवित करने के लिए 50 ओवरों के प्रारूप में भी चैंपियनशिप शुरू होनी चाहिए। वार्न ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा, मैं चाहता हूं कि टेस्ट चैंपियनशिप की तरह ही वनडे में भी यह शुरू हो।
उन्होंने कहा, तब वनडे का संदर्भ विश्व कप तक होता है और हो सकता है कि अंक या कुछ और जोकि मुझे नहीं पता। लेकिन बहुत सारे अर्थहीन वनडे है। वार्न ने साथ वनडे में पांच मैचों की जगह तीन मैचों की सीरीज का समर्थन करते हुए कहा, मुझे लगता है कि 50 ओवरों के मुकाबले में तीन मैच सही है। पांच मैच बहुत ज्यादा है। पूर्व लेग स्पिनर ने मार्क वॉ और जोंटी रोडस को इस खेल का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर चुना।
Created On :   7 April 2020 7:30 PM IST
Next Story