चैपल ने अपना नाम खराब किया, एक अच्छे बल्लेबाजी कोच हो सकते थे : कैफ

Chappell spoils his name, could have been a better batting coach: Kaif
चैपल ने अपना नाम खराब किया, एक अच्छे बल्लेबाजी कोच हो सकते थे : कैफ
चैपल ने अपना नाम खराब किया, एक अच्छे बल्लेबाजी कोच हो सकते थे : कैफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि पूर्व कोच ग्रेग चैपल के पास मैन-मैनेजमेंट कौशल की कमी थी और यही कारण है कि वह इतने शानदार करियर के बावजूद भारतीय टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के कोच थे। इस दौरान उनकी टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों, खासकर तत्कालीन कप्तान तथा मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के साथ अनबन थी।

द टाइम्स आफ इंडिया डॉट काम ने कैफ के हवाले से कहा, चैपल एक अच्छे बल्लेबाजी कोच बन सकते थे। लेकिन उन्होंने खुद अपना नाम खराब कर लिया क्योंकि वह टीम को सही से संभाल नहीं पाए। वह भारतीय टीम की संस्कृति को नहीं समझ पाए। उनमें मैन-मैनेजमेंट कौशल का अभाव था और इसलिए वह एक अच्छे कोच साबित नहीं हो पाए। कैफ ने चैपल और उनके उत्तराधिकारी जॉन राइट के बीच अंतर बताते हुए कहा, लोग जॉन राइट का सम्मान करते थे क्योंकि उनका खिलाड़ियों और कप्तान के साथ बेहतर सामंजस्य था।

 

Created On :   27 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story