चेल्सी ने काई हेवटर्ज के साथ किया 5 साल का करार

Chelsea signed 5-year deal with Kai Hewtarge
चेल्सी ने काई हेवटर्ज के साथ किया 5 साल का करार
चेल्सी ने काई हेवटर्ज के साथ किया 5 साल का करार
हाईलाइट
  • चेल्सी ने काई हेवटर्ज के साथ किया 5 साल का करार

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब चेल्सी ने जर्मन मिडफील्डर काई हेवटर्ज के साथ पांच साल का करार किया है। हेवटर्ज इससे पहले लेवरकुसेन के साथ थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हेवटर्ज अपने जर्मन साथी टिमो वेर्नर के बाद चेल्सी में आए हैं। वेलेर्नर इस सीजन की शुरूआत में चेल्सी से जुड़े थे। 21 साल के हेवटर्ज ने कहा, मेरे लिए, चेल्सी जैसे बड़े क्लब में खेलना एक सपने के सच होने जैसा है। अब मैं सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मिलने का और इंतजार नहीं कर सकता।

हेवटर्ज 2010 में 11 साल की उम्र में बेयर लेवरकुसेन में शामिल हुए। वर्ष 2016 में उन्होंने सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया और बुंदेसलीगा में पदार्पण करने वाले क्लब के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। उन्होंने लेवरकुसेन के लिए 118 मैचों में 36 गोल और 25 असिस्ट किया है।

चेल्सी के निदेशक मरीना ग्रानोव्सकिया ने कहा, काई विश्व फुटबॉल में अपनी उम्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। चेल्सी की टीम प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में चौथे स्थान पर रही थी। इसके अलावा टीम एफए कप के फाइनल में पहुंची थी, जहां आर्सेनल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Created On :   5 Sept 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story