चेन्नइयन एफसी ने एली सेबिया के अनुबंध को आगे बढ़ाया

Chennai FC advances Eli Sebias contract
चेन्नइयन एफसी ने एली सेबिया के अनुबंध को आगे बढ़ाया
चेन्नइयन एफसी ने एली सेबिया के अनुबंध को आगे बढ़ाया

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा उपविजेता चेन्नइयन एफसी ने ब्राजील के डिफेंडर एली सेबिया के अनुबंध को 2020-21 सीजन तक के लिए बढ़ाने की बुधवार को घोषणा की। 31 साल के सेबिया ने पिछले सीजन में चेन्नइयन एफसी के 21 मैचों में से 19 में शुरूआती एकादश में जगह बनाई थी और टीम ने लगातार आठ मैचों में अजेय रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। उन्होंने साथ ही एफसी गोवा के खिलाफ सेमीफाइनल के पहले लेग में 4-1 की जीत में अहम योगदान दिया था और एक गोल तथा एक असिस्ट किया था।

सेबिया ने ब्राजील से कहा, चेन्नइयन एफसी के साथ जुड़े रहने को लेकर मिली खुशी को मैं शब्दों को बयां नहीं कर सकता। मेरे परिवार और मुझे क्लब, प्रशंसकों और चेन्नई शहर से जो प्यार मिला है उसकी बराबरी नहीं की जा सकती। पिछले सीजन में हम फाइनल में हार गए थे। नए सीजन में हम चेन्नई को तीसरा आईएसएल खिताब दिलाने की नई उम्मीद और प्रतिबद्धता के साथ उतरेंगे। सेबिया ने दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी की ओर से सभी प्रतियोगिताओं में 59 मैच खेले हैं और आगामी सीजन टीम के साथ उनका चौथा सीजन होगा।

Created On :   12 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story