छेत्री भारतीय आइकन और दिग्गज हैं : भुइयां

Chhetri is an Indian icon and veteran: Bhuiyan
छेत्री भारतीय आइकन और दिग्गज हैं : भुइयां
छेत्री भारतीय आइकन और दिग्गज हैं : भुइयां
हाईलाइट
  • छेत्री भारतीय आइकन और दिग्गज हैं : भुइयां

 डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पिछले साल 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एएफसी एशियन कप संयुक्त क्वालीफायर में भारत के खिलाफ बांग्लादेश का नेतृत्व करने वाले जमाल भुइयां ने खुलासा किया है कि मैच से पहले उनकी टीम पूरी तरह से तैयार थी और उनके सामने सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम को रोकने की चुनौती थी। उस मैच में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा था।

जमाल ने एआईएफएफ से कहा, भारत में सुनील आइकन और दिग्गज है। उन्होंने कई सारे अंतर्राष्ट्रीय गोल किए हैं, इसलिए हमारी नजर हमेशा उनपर थी। मैच से पहले मैंने और कोच ने एक दूसरे से बात की थी। कोच ने मुझसे कहा था कि आपको सुनील को रोकना होगा। उन्होंने कहा, मैं उन्हें कोई मौका नहीं देने पर ध्यान दे रहा था। वह उस दिन जो भी मौके बनाते थे, उसे रोकना मेरा काम था। जमाल अब कोलकाता लौेटेंगे, जहां वह आई-लीग क्लब मोहम्मदन एफसी के लिए खेलेंगे।

उन्होंने कहा, आई-लीग मेरे लिए बहुत अच्छा है। जब मोम्मदन स्पोर्टिग ने मुझसे संपर्क किया तो मैं उनके इतिहास को जानना चाहा। आई-लीग का 14वां संस्करण अगले साल नौ जनवरी से कोलकाता में खेला जाएगा।

Created On :   9 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story