चीन की पुरुष फुटबाल टीम ने शंघाई में शुरू की ट्रेनिंग
शंघाई, 11 मई (आईएएनएस)। चीन की पुरुष फुटबाल टीम ने सोमवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। टीम की यह ट्रेनिंग 17 दिनों तक चलेगी।
मुख्य कोच ली तिए ने कहा, एएफसी चैंपियंस लीग और सीएफए कप के फिर से शुरू होने के साथ ही हमें कई मैच खेलने हैं। मुझे उम्मीद है कि इस अवधि का लाभ उठाने के लिए हमारे खिलाड़ी पिच पर अपने काम शुरू करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोचिंग टीम ने अभ्यास के तौर पर खिलाड़ियों के लिए जोगिंग, पासिंग और कैचिंग की भी व्यवस्था की है।
कोच ने कहा, नियमित अभ्यास के अलावा हमने शंघाई शेनहुआ और शंघाई एसआईपीजी के साथ मैच खेलने की भी योजना बनाई है। उम्मीद है कि मैच से हम कुछ रणनीति बना पाएंगे।
ली ने साथ ही यह भी बताया कि उनकी योजना एलन डगलस बोर्जेस और डी कारवाल्हो को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल करने की थी। लेकिन इस योजना को रद्द करना पड़ा क्योंकि वे अभी चीन से बाहर ब्राजील में फंसे हुए हैं।
- -आईएएनएस
Created On :   11 May 2020 6:01 PM IST