चीनी तैराकी संघ ने सुन यांग को ट्रेनिंग कैम्प में बुलाने का खंडन किया

Chinese Swimming Association refuses to invite Sun Yang to training camp
चीनी तैराकी संघ ने सुन यांग को ट्रेनिंग कैम्प में बुलाने का खंडन किया
चीनी तैराकी संघ ने सुन यांग को ट्रेनिंग कैम्प में बुलाने का खंडन किया

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी तैराकी संघ ने मीडिया में जारी उन खबरें का गुरुवार को खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा है कि तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक सुन यांग को राष्ट्रीय टीम के ट्रेनिंग कैम्प के लिए बुलाया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट की अनुसार, स्थानीय मीडिया ने बुधवार को पिछली सूचना की एक फोटो कॉपी जारी की थी, जोकि चीन के खेल महानिदेशालय द्वारा झेजियांग प्रांत को भेजा गया था।

इस फोटो कॉपी में सुन सहित उन एथलीटों का भी नाम था, जिन्हें झेजियांग में एक अप्रैल से 30 जून तक होने वाली ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेना था। चीनी तैराकी संघ ने एक बयान में कहा, विश्व डोपिंग रोधी नियम के अनुसार, सुन यांग आठ साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। उनके फैसले के खिलाफ अपील करने से इस तथ्य में बदलाव नहीं होता है कि वह अभी भी निलंबन झेल रहे हैं। पिछली सूचना अमान्य है।

खेल पंचाट (कैस) ने डोपिंग को स्वीकार करने के लिए इस साल 20 फरवरी को सुन यांग पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने कहा था वह खेल पंचाट के इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे, लेकिन कोरोनावायरस के कारण अपील में देरी हो रही है।

 

Created On :   23 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story