क्रिस रोजर्स बने विक्टोरिया के मुख्य कोच
मेलबर्न, 26 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को विक्टोरिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। रोजर्स 2022 तक टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। रोजर्स ने अपने पूरे करियर में 33,458 रन बनाए हैं, जिसमें 25 टेस्ट में बनाए गए 2,015 रन भी शामिल हैं। रोजर्स को 2018 की शुरूआत में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की उच्च प्रदर्शन टीम में नियुक्त किया गया था, जहां उन्होंने इस साल के शुरू में विश्व कप के लिए आस्ट्रेलियाई अंडर -19 टीम के मुख्य कोच सहित कई कोचिंग भूमिकाएं निभाई थीं।
रोजर्स ने कहा, मैं इसकेलिए वास्तव में काफी उत्साहित हूं और मैं इस अवसर के लिए क्रिकेट विक्टोरिया को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं खिलाड़ियों और कोचों के इस प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं। मैं हाल के वर्षों में विक्टोरियाई खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए भाग्यशाली रहा हूं ।
क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ एंड्रयू इंग्लेटन ने कहा, मैं उन सभी उम्मीदवारों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने भूमिका के लिए आवेदन किया था। विक्टोरियन क्रिकेट के लिए उनका जुनून स्पष्ट था। क्रिस के अंदर उच्च तकनीकी ज्ञान, संगठनात्मक कौशल और उच्च प्रदर्शन के गुण हैं जो उन्हें इस स्थिति में अच्छी तरह से काम करने में मदद करेंगे।
- -आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस
Created On :   26 Aug 2020 5:01 PM IST