कॉन्मेबोल विश्व कप क्वालीफायर्स सितंबर में होंगे शुरू, फीफा ने दी मंजूरी

Combobol World Cup qualifiers begin in September, FIFA approved
कॉन्मेबोल विश्व कप क्वालीफायर्स सितंबर में होंगे शुरू, फीफा ने दी मंजूरी
कॉन्मेबोल विश्व कप क्वालीफायर्स सितंबर में होंगे शुरू, फीफा ने दी मंजूरी

डिजिटल डेस्क, ज्यूरिख। फीफा की परिषद ने दक्षिण अमेरिका फुटबाल परिसंघ (कॉन्मेबोल) के 2022 विश्व कप क्वालीफायर्स को सितंबर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। फीफा ने हालांकि अपने बयान में कहा है कि सितंबर में शुरुआत कोविड-19 की स्थिति पर और यातायात संबंधी पाबंदियों पर निर्भर है और वह स्थिति पर लगातार नजर रखेगी। फीफा ने बयान में कहा कि अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ मार्च से जून 2022 तक स्थगित कर दिए गए थे।

मार्च में यह क्वालीफायर्स होने थे लेकिन तय तारीख से एक दिन पहले ही इन्हें कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था। कॉन्मेबोल को उम्मीद थी कि सितंबर में यह क्वालीफायर्स दोबारा शुरू होंगे। फीफा की परिषद ने पूरे अरब में 2021 में होने वाले टूर्नामेंट को भी मंजूरी दे दी है। यह एक आमंत्रण टूर्नामेंट है जिसमें अरब देश, अफ्रीका और एशिया की राष्ट्रीय टीमों को हिस्सा लेना है।

 

Created On :   26 Jun 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story