बदलाव के वक्त निरंतरता बेहद जरूरी : डी कॉक

- बदलाव के वक्त निरंतरता बेहद जरूरी : डी कॉक
पार्ल (दक्षिण अफ्रीका), 1 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक का मानना है कि उनकी टीम अभी बदलाव के दौर के दौर से गुजर रही है और ऐसे वक्त में टीम को निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।
मेजबान टीम ने यहां पार्ल में रविवार को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहले वनडे में आस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया।
मैच के बाद डी कॉक ने कहा, आज हम जिस तरह खेले, उससे मैं खुश हूं। हेनरिच क्लासेन ने अपने करियर का पहला वनडे शतक लगाया और लुंगी नगीदी ने शानदार गेंदबाजी की। हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं और ऐसे में हमें लगातार जीतने की आदत डालनी होगी। इसके बाद हमारे लिए सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा।
जनवरी में फाफ दू प्लेसिस से कप्तानी हासिल करने वाले डी कॉक ने कहा कि कप्तानी उनके लिए हर्ष का विषय है। डी कॉक ने कहा, मैं विकेट के पीछे रहकर बेहतर कप्तानी कर सकता हूं। कीपिंग से मुझे कप्तानी में मदद मिलती है। मैदान में कहीं और खड़ा होकर मैं बेहतर कप्तानी नहीं कर सकता था। अभी भी तरोजाता महसूस कर रहा हूं।
Created On :   1 March 2020 6:30 PM IST