कोपा इटालिया : फियोरेंटीना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंटर मिलान

Copa Italia: Inter Milan reached the semi-finals after defeating Fiorentina
कोपा इटालिया : फियोरेंटीना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंटर मिलान
कोपा इटालिया : फियोरेंटीना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंटर मिलान
हाईलाइट
  • कोपा इटालिया : फियोरेंटीना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंटर मिलान

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली के क्लब इंटर मिलान ने यहां क्वार्टर फाइनल मैच में फियोरेंटीना को 2-1 से हराकर कोपा इटालिया के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दोनों टीमों की बुधवार रात कोपा इटालिया में एक-दूसरे के खिलाफ यह 12वीं भिड़ंत थी, जिसमें से इंटर मिलान ने पांच जीते हैं, चार हारे हैं और तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। इंटर मिलान की टीम ने मैच के 44वें मिनट में जाकर एंटोनियो कांड्रेवा के गोल की मदद से बढ़त हासिल कर ली। लेकिन डिफेंडर मार्टिन कासेरेस ने 60वें मिनट में गोल करके फियोरेंटीना को 1-1 की बराबरी दिला दी।

फियोरेंटीना की यह बराबरी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाई और मिडफील्डर निकोलो बरेला ने 67वें मिनट में गोल करके इंटर मिलान को 2-1 से आगे कर दिया। इंटर मिलान ने 2-1 की अपनी इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए मुकाबला जीत लिया। सेमीफाइनल मुकाबले फरवरी और मार्च में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 13 मई को होगा।

 

Created On :   30 Jan 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story