फुटबॉल: फीफा विश्व कप-2022 के एम्बेस्डर को हुआ कोरोनावायरस

Coronavirus awarded to FIFA World Cup-2022 ambassador
फुटबॉल: फीफा विश्व कप-2022 के एम्बेस्डर को हुआ कोरोनावायरस
फुटबॉल: फीफा विश्व कप-2022 के एम्बेस्डर को हुआ कोरोनावायरस

डिजिटल डेस्क, दोहा। फीफा विश्व कप-2022 के एम्बेसडर को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। कतर में होने वाले टूर्नामेंट की शीर्ष समिति ने ट्वीटर पर जारी एक बयान में कहा है कि कतर के पूर्व मिडफील्डर आदेल खामिस, दुर्भाग्यवश कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए हैं। बयान में कहा गया है, जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं हम उनके जल्दी स्वास्थ होने की कामना करते हैं।

आदेल आस्ट्रेलिया के टिम काहिल और बार्सिलोना के जावी हर्नाडेज के साथ फीफा विश्व कप-2022 के एम्बेसडर बनाए गए थे। उन्होंने 1984 में कतर की राष्ट्रीय टीम के साथ पदार्पण किया था। उस समय वो 18 साल के थे। कतर में अभी तक कोरोनावायरस के 13,000 मामले सामने आ चुके हैं।

 

Created On :   1 May 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story