कोरोनावायरस : घर से ही काम करेंगे आईओसी स्टाफ
- कोरोनावायरस : घर से ही काम करेंगे आईओसी स्टाफ
डिजिटल डेस्क, लुसाने। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने लुसाने स्थित अपने मुख्यालय में सभी कर्मचारियों को सोमवार से घर से ही काम करने को कहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईओसी ने एक बयान जारी करके कहा कि लुसाने स्थित उसके मुख्यालय के सभी कर्मचारी सोमवार से घर से ही काम करेंगे।
ओलंपिक संग्रहायलय में प्रतिदिन करीब 1000 पर्यटक आते हैं और इसलिए सोमवार से इस संग्रहालय को भी दो सप्ताह के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है। उसके बाद फिर से स्थिति की समीक्षा की जाएगी। आईओसी ने एक बयान में कहा, कोविड-19 संक्रमण में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपाय किए जा रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों को रोकने के लिए मदद चाहता है। वहीं, 24 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों की तैयारियों पर पूरी गति से काम जारी है और यह आईओसी की मुख्य प्राथमिकता है। हालांकि अब तक किसी भी आईओसी स्टाफ में कोरोनावायरस का मामला सामने नहीं आया है।
Created On :   15 March 2020 8:00 PM IST