क्रोएशिया ने कोच डेलिच का अनुबंध 2022 तक बढ़ाया
- क्रोएशिया ने कोच डेलिच का अनुबंध 2022 तक बढ़ाया
डिजिटल डेस्क, जेगरेब। विश्व कप उपविजेता क्रोएशिया ने अपनी राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच ज्लाटको डेलिच के साथ एक नया करार किया है और इस करार के तहत डेलिच अब 2022 फीफा विश्व कप के अंत तक टीम के कोच बने रहेंगे। क्रोएशिया फुटबाल महासंघ (एचएनएस) ने यह घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 53 वर्षीय डेलिच अक्टूबर 2017 से ही टीम के कोच बने हुए हैं। उनके मार्गदर्शन में ही टीम 2018 फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था।
एचएनएस के अध्यक्ष डेवर सुकर ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि हम 2022 कतर विश्व कप तक सहयोग करने के लिए सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि महासंघ अपनी टीम और कोच के लिए काम करने का अच्छा माहौल मुहैया कराएगा। डेलिच ने भी एचएनएस के काम की प्रशंसा की और कहा कि 2022 फीफा विश्व कप में ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य ने उन्हें इस फैसले के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, जब तक मेरे पास बहुत सारी प्रेरणा, ऊर्जा और महत्वाकांक्षा है, तब तक मैं टीम का गर्व से नेतृत्व करूंगा।
Created On :   24 July 2020 6:00 PM IST