क्रिकेट: कमिंस को टी-20 विश्व कप से पहले आईपीएल खेलने की उम्मीद

Cummins expected to play IPL before T20 World Cup
क्रिकेट: कमिंस को टी-20 विश्व कप से पहले आईपीएल खेलने की उम्मीद
क्रिकेट: कमिंस को टी-20 विश्व कप से पहले आईपीएल खेलने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने की इच्छा जाहिर की है। कोरोनावायरस के कारण अगर स्थिति नहीं बिगड़ती तो कमिंस इस समय आईपीएल खेल रहे होते। कमिंस ने गुरुवार को एसईएन से कहा, मैं जब भी टीम के मालिक या किसी और से बात करता हूं तो वो लोग काफी आत्मविश्वास से बात करते हैं कि यह टूर्नामेंट कभी न कभी होगा। उन्होंने कहा, मैं इसमें कई वजहों से खेलना चाहता हूं, उम्मीद है कि यह होगा।

कमिंस ने बताया कि क्यों इस ब्रेक के बाद बाकी प्रारूपों की अपेक्षा टी-20 में खेलना खिलाड़ी पर ज्यादा दबाव नहीं डालेगा। उन्होंने साथ ही टी-20 विश्व कप से पहले ज्यादा से टी-20 मैच खेलने की ख्वाहिश जाहिर की है। उन्होंने कहा, कोविड-19 के बाद क्रिकेट की वापसी के लिए यह अच्छा होगा। टी-20 से आपके शरीर पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा। हमारे सामने विश्व कप जो कभी न कभी होगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा टी-20 क्रिकेट खेलना काफी अच्छा होगा। टी-20 विश्व कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच होना है लेकिन कोविड-19 के कारण इस पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

 

Created On :   21 May 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story