क्रिकेट: वॉर्नर ने कहा, बीबीएल में खेलने का फैसला अंतर्राष्ट्रीय कलेंडर पर निर्भर

Decision to play in BBL depends on international calendar: Warner
क्रिकेट: वॉर्नर ने कहा, बीबीएल में खेलने का फैसला अंतर्राष्ट्रीय कलेंडर पर निर्भर
क्रिकेट: वॉर्नर ने कहा, बीबीएल में खेलने का फैसला अंतर्राष्ट्रीय कलेंडर पर निर्भर

डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने का फैसला वह इस आधार पर लेंगे कि इस सीजन में आस्ट्रेलिया को कितने टेस्ट मैच खेलने हैं। वॉर्नर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, मेरे सारे फैसले इस बात पर निर्भर करेंगे कि मैं इस सीजन में कितना खेल रहा हूं या यात्रा कर रहा हूं।

उन्होंने कहा, जब मैंने पिछली बार एक मैच खेला था तो अगले दो मैच के लिए मेरा मन कह रहा था कि खेलूं या नहीं। मुझे पता है कि मैं कैसे खेलता हूं, लेकिन मैं खुद को उस स्थिति में नहीं पहुंचाना चाहता हूं, जहां मैं एक टेस्ट मैच खेल रहा हूं और फिर एक टी 20 तथा इसके कुद दिनों बाद फिर से टेस्ट मैच।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) बीबीएल को जनवरी विंडो में आयोजित कराने पर विचार कर है ताकि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसमें भाग ले सके। वॉर्नर ने कहा, यहां बैठकर कहना कि हां मैं खेलूंगा, बहुत आसान है। लेकिन मुझे देखना होगा कि साल के आखिर में क्या स्थिति रहती है। यह कार्यक्रम पर निर्भर होगा।

 

Created On :   21 May 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story