दिल्ली यू-23 खिलाड़ियों को लेकर फैसला लेगी अनुशासनात्मक समिति

Delhi U-23 players will take decision on disciplinary committee
दिल्ली यू-23 खिलाड़ियों को लेकर फैसला लेगी अनुशासनात्मक समिति
दिल्ली यू-23 खिलाड़ियों को लेकर फैसला लेगी अनुशासनात्मक समिति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एसएन शर्मा की अध्यक्षता वाली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की पांच सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति फाइल्स को पढ़ने के बाद यह फैसला लेगी कि बंगाल के खिलाफ सीके नायडू ट्रॉफी मैच से एक दिन पहले होटल में एक महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार करने वाले दिल्ली की यू-23 टीम के दो सदस्यों के साथ क्या किया जाए।

डीडीसीए निदेशक संजय भारद्वाज ने आईएएएनएस से कहा, हम फाइल्स जमा कर रहे हैं। एकबार यह काम पूरा हो गया तो फिर इसे अनुशासन समिति के पास भेजा जाएगा। समिति फैसला लेगी। एसएन शर्मा इस समिति के अध्यक्ष हैं और उनके अलावा इस समिति में चार सदस्य और हैं। जिन खिलाड़ियों पर दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं, उनके नाम कुलदीप यादव और लक्ष्य थारेजा हैं।

 

Created On :   29 Dec 2019 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story