आईएसएल में ईस्ट बंगाल की कप्तानी करेंगे डेनी फॉक्स

Denny Fox to captain East Bengal in ISL
आईएसएल में ईस्ट बंगाल की कप्तानी करेंगे डेनी फॉक्स
आईएसएल में ईस्ट बंगाल की कप्तानी करेंगे डेनी फॉक्स
हाईलाइट
  • आईएसएल में ईस्ट बंगाल की कप्तानी करेंगे डेनी फॉक्स

डिजिटल डेस्क, पणजी। स्कॉटलैंड के डिफेंडर डेनी फॉक्स हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में ईस्ट बंगाल टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, आयरलैंड के मिडफील्डर एंथनी पिलकिंग्टन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच रॉबी फॉलर ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। फॉक्स इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में साउथैम्पटन और बर्नले के लिए खेल चुके हैं और साथ ही वह नॉटिंघम फोरेस्ट और विगन एथलेटिक की कप्तानी भी कर चुके हैं। फॉलर ने कहा, मैं डेनी को पिछले कुछ समय से जानता हूं और मेरा यह मानना है कि उनमें कप्तानी करने के गुण हैं। दो सप्ताह से हमने एक साथ ट्रेनिंग की है और पहले ही खिलाड़ियों का विश्वास जीत चुके हैं।

फॉक्स ने कहा, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसके लिए तैयार हूं। उन्होंने मुझ पर अपना भरोसा दिखाया है और मैं उसे निराश नहीं होने दूंगा। टीम ने वास्तव में एक साथ अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम का माहौल सकारात्मक है। मेरा मानना है कि हमारे पास एक टीम के रूप में अच्छा करने की भूख है। हमारे पास अच्छे प्रशिक्षण सत्र हैं और लैड्स तेज दिखते हैं। आईएसएल में अपना पदार्पण कर रही ईस्ट बंगाल को सातवें सीजन में अपना पहला मैच शुक्रवार को तिलक मैदान पर खेलना है।

Created On :   26 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story