अनुशासनहीनता के कारण रणजी टीम से बाहर किए गए डिंडा

Dinda excluded from Ranji team due to indiscipline
अनुशासनहीनता के कारण रणजी टीम से बाहर किए गए डिंडा
अनुशासनहीनता के कारण रणजी टीम से बाहर किए गए डिंडा

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को गेंदबाजी कोच के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में बंगाल की 16 सदस्यीय रणजी टीम से बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, डिंडा ने टीम प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी कोच रणदेव बोस को अपशब्द कहे थे।

बंगाल ने अपने पहले मैच में केरला को हराया था। टीम बुधवार से ईडन गार्डन्स मैदान पर आंध्र के खिलाफ शुरू हुए मैच की पूर्वसंध्या पर अभ्सास कर रही थी। कोच रणदेव बोस टीम के अभ्यास सत्र से पहले कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन से बातचीत कर रहे थे। तभी डिंडा ने कोच को अपशब्द कहे थे।

इसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने एक बैठक बुलाई और डिंडा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बंगाल की रणजी टीम से बाहर कर दिया।

सीएबी सूत्रों के अनुसार, बैठक में डिंडा को कोच से माफी मांगने के लिए कहा गया था, लेकिन डिंडा ने माफी मांगने से मना कर दिया और फिर इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

 

Created On :   25 Dec 2019 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story