यूृ-17 विश्व कप की नई तारीखों पर चर्चा कर रहे हैं : एआईएफएफ अध्यक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने शुक्रवार को कहा है कि महासंघ और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) फीफा के साथ मिलकर महिला अंडर-17 विश्व कप की नई तारीखों पर चर्चा कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट कोरोनावायपस के कारण स्थगित कर दिया गया है।
पटेल ने ट्वीट कर बताया, मैं इस बात को शेयर कर खुश हूं कि हम फीफा के साथ मिलकर जल्दी से जल्दी अंडर-17 महिला विश्व कप की नई तारीखों का ऐलान करे के लिए काम कर रहे हैं। एलओसी और फीफा साथ में मिलकर खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ को ध्यान में रखकर नई तारीखों पर काम कर रहे हैं।
यह टूर्नामेंट शायद अब अगले साल हो और ऐसे में खिलाड़ियों की उम्र एक मुद्दा हो सकती है। पटेल ने कहा कि वह फीफा के साथ मिलकर इस पर भा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम फीफा के साथ मिलकर अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए उम्र के पैमाने पर भी काम कर रहे हैं ताकि सभी खिलाड़ी, जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उनके हाथ से मौका नहीं जाए।
Created On :   10 April 2020 8:00 PM IST