इंग्लैंड दौरे को लेकर चर्चा अंतिम चरण में : विंडीज सीईओ

Discussion about England tour in final stages: Windies CEO
इंग्लैंड दौरे को लेकर चर्चा अंतिम चरण में : विंडीज सीईओ
इंग्लैंड दौरे को लेकर चर्चा अंतिम चरण में : विंडीज सीईओ

डिजिटल डेस्क, एंटिगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जॉनी ग्रेव ने बताया है कि बोर्ड जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे को लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ चर्चा को लेकर अंतिम दौर में है। कोरोनावयारस के कारण मार्च से ही क्रिकेट बंद है और वेस्टइंडीज की कोशिश है कि वह इंग्लैंड में खाली स्टेडियमों में होने वाली सीरीज के साथ खेल की दोबारा शुरुआत करे।

ग्रेव ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, हम ईसीबी से चर्चा के अगले दौर में हैं और वह सरकार और ईसीबी बोर्ड का समर्थन लेने के साथ अपनी रणनीति के अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि इस महीने के अंत में हमें इंग्लैंड की तरफ से आधिकारिक पत्र मिल जाएगा और हम अपने बोर्ड से मंजूरी ले लेंगे और फिर खिलाड़ी जून में रवाना हो जाएंगे।

विंडीज 25 सदस्यीय टीम इंग्लैंड ले जाने और आठ जून को वहां के लिए रावना होने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, पहले टेस्ट मैच से शुरू होने से पहले हमें तैयारी के लिए चार सप्ताह का समय चाहिए, इसलिए हम आठ जून को रवाना होने पर विचार कर रहे हैं। ग्रेव के मुताबिक, हम जिस मौजूदा प्लान पर काम कर रहे हैं उसके मुताबिक आठ जुलाई, 16 जुलाई और 24 जुलाई को हमें तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। वहीं इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने विंडीज के साथ होने वाली सीरीज को ध्यान में रखते हुए अभ्यास शुरू कर दिया है।

 

Created On :   25 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story