हॉकी: एचआई बैठक में भारतीय टीम की ओलम्पिक तैयारी पर हुई चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) की बुधवार को वीडियोकॉन्फ्रेंस के जरिए हुई विशेष बैठक में भारत की महिला और पुरुष टीमों की ओलिम्पक की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। एचआई की इस बैठक में उसके कार्यकारी बोर्ड और राज्य इकाइयों के सदस्यों ने हिस्सा लिया और कोविड-19 के बाद राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेल को दोबारा शुरू करने को लेकर भी चर्चा की। इस बैठक में भारतीय ओलिम्पक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने विशेष अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।
एचआई के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर डेविड जॉन ने टोक्यो ओलिम्पक की तैयारियों पर कोविड-19 के प्रभाव के बारे में बताया और साथ ही बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को अप्रैल में भारतीय खिलाड़ियों के संबंध में एसओपी भेज दिया है। जॉन ने कहा कि सभी चारों टीमों (सीनियर, जूनियर पुरुष एवं महिला टीमों) के मैचों और टूर्नामेंट का कैलेंडर भी तैयार कर लिया गया है।
भारतीय पुरुष टीम को एफआईएच प्रो लीग के 10 मैच खेलने हैं तब ही वो 2020 सीजन को पूरा कर पाएगी। भारत को भारत में ही न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेलने हैं जबकि बाकी के आठ मैच उसे जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, अर्जेंटीना और स्पेन में खेलने हैं। भारतीय महिला टीम को भी उन देशों के दौरों को अंतिम रूप देने की जरूरत है जिन देशों ने अपनी यातायात संबंधी पाबंदियों में ढील दे दी हो। भारतीय टीम ओलिम्पक से पहले एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेगी जो एशियाई हॉकी महासंघ कराएगा।
एचआई के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने एक बयान में कहा, आज की बैठक का मुख्य एजेंडा 2021 टोक्यो ओलिम्पक खेलों के लिए भारतीय टीम की तैयारियों पर चर्चा करना था। हमने एचआई नेशनल चैम्पियनशिप-2021 पर भी विस्तार से चर्चा की और टूर्नामेंट के लिए मेजबान स्थल का नाम फाइनल किया। महाराष्ट्र 11वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और उत्तर प्रदेश 11वीं सीनियर महिला चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा।
Created On :   13 May 2020 10:30 PM IST