क्रिकेट: अफरीदी ने कहा, अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटता, चाहे भारत पर ही क्यों न हो

Does not hold back from expressing his views, even if it is on India: Afridi
क्रिकेट: अफरीदी ने कहा, अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटता, चाहे भारत पर ही क्यों न हो
क्रिकेट: अफरीदी ने कहा, अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटता, चाहे भारत पर ही क्यों न हो

डिजिटल डेस्क, कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अक्सर भारत के खिलाफ बोलने के लिए जाने जाते हैं और इसी कारण वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर से सोशल मीडिया भी भिड़ जाते हैं। हाल ही में उन्होंने कश्मीर को लेकर अपने विचार रखे थे जिसके कारण युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने कहा था कि वह अफरीदी से किसी तरह का संपर्क नहीं रखेंगे।

क्रिकेट पाकिस्तान ने अफरीदी के हवाले से लिखा, हर किसी को सच बोलना चाहिए, चाहे कुछ भी हो। मैं मानता हूं कि मानवता हर चीज से ऊपर है, इसलिए मैं अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटता चाहे इसमें भारत ही क्यों न शामिल हो। अफरीदी ने साथ ही अपने देश की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की और वह जल्द ही अकेले की दम पर मैच जिताना शुरू कर देंगे।

पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, बाबर आजम पाकिस्तान टीम की रीढ़ की हड्डी हैं और मुझे नहीं लगता कि उनकी तुलना विराट कोहली से होती है तो वह दबाव महसूस करते होंगे। मुझे उम्मीद है कि बाबर जल्द ही पाकिस्तान के लिए अकेले की दम पर मैच जीतना शुरू करेंगे।

 

Created On :   1 Aug 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story