पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेटर कोविड पॉजिटिव

Domestic cricketer kovid positive in pakistan
पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेटर कोविड पॉजिटिव
पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेटर कोविड पॉजिटिव
हाईलाइट
  • पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेटर कोविड पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, कराची, 4 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायद-ए-आजम में हिस्सा लेने वाला एक क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान के विकेटकीपर बिस्मिल्लाह खान में दक्षिण पंजाब के साथ खेले जा रहे दूसरे राउंड के मैच में बीमारी के लक्षण दिखे थे, लेकिन चौथे दिन तक उनका टेस्ट नहीं लिया गया। इसके बाद अदनान अकमल ने मैदान पर उनका स्थान लिया। इस मामले के कारण मौजूदा टूर्नामेंट पर काले बादल छा गए हैं, क्योंकि टर्नामेंट की सभी छह टीमें एक ही होटल में रुकी हैं।

इसी बीच, आबिद अली, इमाम उल हक और हैरिस सोहेल को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। आईसीसी विश्व कप सुपर लीग के तहत इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पर पाकिस्तान ने 2-1 से कब्जा किया है। दोनों टीमें अब सात, आठ और 10 नवंबर को पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी।

Created On :   4 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story