मेरे करियर पर द्रविड़ का बड़ा प्रभाव रहा है : करुण नायर

Dravid has had a big influence on my career: Karun Nair
मेरे करियर पर द्रविड़ का बड़ा प्रभाव रहा है : करुण नायर
मेरे करियर पर द्रविड़ का बड़ा प्रभाव रहा है : करुण नायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। करुण नायर ने कहा है कि उनके करियर पर भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का बड़ा असर रहा है। नायर ने साथ ही लोकेश राहुल के साथ बल्लेबाजी करने से वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाते हैं। टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक जमाने वाले नायर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो फ्रेंचाजियों में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स में द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेले हैं।

नायर ने एक यूट्यूव इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि मैं आज जैसा क्रिकेटर हूं इसमें राहुल द्रविड़ का मेरे करियर पर बड़ा असर रहा है क्योंकि वो ऐसे शख्स थे जिन्होंने मुझे राजस्थान के लिए आईपीएल में मौका दिया। उनके जैसे दिग्गज का मेरे जैसे घरेलू क्रिकेटर में भरोसा दिखाना, मेरे लिए काफी संतोषजनक था। यह मेरे लिए आंख खोलने वाली बात थी कि मैं आईपीएल खेल सकता हूं। यह मेरे लिए प्रेरित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने वाली बात थी।

पूर्व कप्तान राहुल के अलावा टीम के मौजूदा राहुल के साथ भी नयार की अच्छी जमती है। दोनों एक ही राज्य कर्नाटक के लिए खेलते हैं। इस जोड़ी के बारे में नायर ने कहा, मैंने और राहुल ने अंडर-13 से एक साथ क्रिकेट की शुरुआत की थी। हम दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। तकरीबव 20 साल से। हम ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन एक दूसरे के खेल को समझते हैं।

 

Created On :   16 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story