फुटबॉल: ईस्ट बंगाल, मोहन बागान के विदेशी खिलाड़ी दिल्ली पहुंचे, मंगलवार को स्वदेश लौटेंगे

East Bengal, Mohun Bagans foreign players reach Delhi, will return home on Tuesday
फुटबॉल: ईस्ट बंगाल, मोहन बागान के विदेशी खिलाड़ी दिल्ली पहुंचे, मंगलवार को स्वदेश लौटेंगे
फुटबॉल: ईस्ट बंगाल, मोहन बागान के विदेशी खिलाड़ी दिल्ली पहुंचे, मंगलवार को स्वदेश लौटेंगे

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत के दो पुराने फुटबॉल क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के विदेशी खिलाड़ी और प्रशिक्षक बस से नई दिल्ली पहुंच गए हैं और अब वे मंगलवार को नीदरलैंड्स के एम्सटरडम के लिए उड़ान भरेंगे। ईस्ट बंगाल के स्पेनिश कोच मारियो रिवेरा ने सोमवार को आईएएनएस को इसकी जानकारी दी। रिवेरा ने कहा, हां हम सुरक्षित पहुंच गए हैं। तड़के तीन बजे हमारी फ्लाइट है।

एक सूत्र ने कहा कि विदेशी खिलाड़ी और कोच ने सुबह करीब नौ बज कर 30 मिनट पर बस ली थी और वे सुबह तीन बजे तक नई दिल्ली के एरोसिटी पहुंच गए हैं। भारत के दो पुराने क्लबों के विदेशी खिलाड़ी कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते यहां फंसे हुए थे। स्पेनिश दूतावास इस समय उनकी देखभाल कर रहे हैं। फ्लाइट का इंतजाम नीदरलैंड्स दूतावास की ओर से किया गया है। एम्सटरडम से वे अपने घरों को जाएंगे। ईस्ट बंगाल में पांच स्पेन के लोग हैं जिसमें से चार खिलाड़ी हैं जिनमें जैमी सांतोल, जुआन मेरा, मार्कोस डे ला इस्पाडा, विक्टर पेरेज और कोच मारियो रिवेरा हैं।

इनके अलावा कोस्टा रिका के जॉनी एकोस्टा, सेनेगल के कासिम एइडारा भी हैं जो भारत में फंसे हुए थे। एकोस्टा और एइडारा हालांकि इस ग्रुप के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि इन दोनों के लिए अपने देश पहुंचने के लिए यह रूट सही नहीं है। मोहन बागान में स्पेन के फ्रेन मोरांटे, फ्रेन गोंजालेज, जोसेबा बेइटिया, त्रिनिदाद के डेनियल सायरस, सेनेगल के बाबा डियावारा, तजाकिस्तान के कोमरोन तुरुनोन और कोच किबु विकुना (जो अब केरला ब्लास्टर्स में हैं) भारत में ही हैं। मोहन बागान क्लब को आई लीग का विजेता घोषित कर दिया गया था जबकि इसके चार राउंड होने बाकी थे।

 

Created On :   4 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story