ईस्ट बंगाल, मोहन बागान के विदेशी खिलाड़ी बस से पहुंचेंगे दिल्ली, फिर लौटेंगे स्वदेश

East Bengal, Mohun Bagans foreign players will reach Delhi by bus, then return home
ईस्ट बंगाल, मोहन बागान के विदेशी खिलाड़ी बस से पहुंचेंगे दिल्ली, फिर लौटेंगे स्वदेश
ईस्ट बंगाल, मोहन बागान के विदेशी खिलाड़ी बस से पहुंचेंगे दिल्ली, फिर लौटेंगे स्वदेश

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत के दो पुराने फुटबाल क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के विदेशी खिलाड़ी और प्रशिक्षक अंतत: स्वदेश जा सकेंगे। यह लोग यहां से नई दिल्ली की यात्रा बस के माध्यम से करेंगे और फिर नीदरलैंड्स के एम्सटरडम के लिए उड़ान भरेंगे। एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी। भारत के दो पुराने क्लबों के विदेशी खिलाड़ी कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते यहां फंसे हुए हैं।

एक सूत्र ने आईएएनएस से नाम न बताने की शर्त पर कहा, कुल 16 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ (दोनों क्लबों के आठ-आठ लोग) दिल्ली के लिए बस में शनिवार रात को रवाना होंगे। हर चीज की व्यवस्था एम्बेसी द्वारा की गई है और इस संबंध में जरूरी मंजूरी भी ले ली गई है। यहां से दिल्ली का सफर 40 घंटों का होगा। वहां से यह लोग केएलएम (नीदरलैंड्स की विशेष विमान सेवा) में बैठेंगे जो नीदरलैंडस की एम्बेसी ने निर्धारित की है।

ईस्ट बंगाल में पांच स्पेन के लोग हैं जिसमें से चार खिलाड़ी हैं जिनमें जैमी सांतोल, जुआन मेरा, मार्कोस डे ला इस्पाडा, विक्टर पेरेज और कोच मारियो रिवेरा हैं। इनके अलावा कोस्टा रिका के जॉनी एकोस्टा, सेनेगल के कासिम एइडारा भी हैं जो भारत में हैं। एकोस्टा और एइडारा हालांकि इस ग्रुप के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि इन दोनों के लिए अपने देश पहुंचने के लिए यह रूट सही नहीं है।

मोहन बागान में स्पेन के फ्रेन मोरांटे, फ्रेन गोंजालेज, जोसेबा बेइटिया, त्रिनिदादा के डेनियल सायरस, सेनेगल के बाबा डियावारा, तजाकिस्तान के कोमरोन तुरुनोन और कोच किबु विकुना (जो अब केरला ब्लास्टर्स में हैं) भारत में ही हैं।

 

Created On :   1 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story