क्रिकेट: ईसीबी ने संबद्ध लीगों के लिए चालू की लोन स्कीम
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को अपने से संबद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट्स, जो इस समय क्रिकेट कैलेंडर के रुकने से संघर्ष कर रहे हैं उनके लिए इमरजेंसी लोन स्कीम शुरू की है। ईसीबी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि बोर्ड से संबंद्ध रखने वाली क्रिकेट लीगों (ओपन-एज और जूनियर लीग) को कोविड-19 के दौरान बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा।
जो लीग ईसीबी से संबद्ध हैं या काउंटी क्रिकेट बोर्ड (सीसीबी) और राष्ट्रीय एशियाई क्रिकेट परिषद (एनएसीसी), राष्ट्रीय क्रिकेट कॉन्फ्रेंस (एनसीसी) और एफ्रो-कैरिबियन क्रिकेट संघ (एसीसीए) के साथ उनकी 2019 या 2020 में साझेदारी है, वे इस लोन के लिए अपील कर सकती हैं। ईसीबी के पार्टिसिपेशन और ग्रोथ के निदेशक निक प्रयाड ने कहा, हम नई इमरजेंसी लोन स्कीम का प्रस्ताव ला काफी खुश हैं जिससे हम इस स्थिति में हमारे से संबंद्ध रखने वाली क्रिकेट लीगों की मदद कर सकें।
उन्होंने कहा, यह अच्छी बात है कि इन क्लबों को राष्ट्रीय और स्थानीय सरकार से सहायता मिल रही है, साथ ही ईसीबी की इमरजेंसी फंडिंग से भी जो पिछले महीने ही लांच हुई है और अब हम पूरे इंग्लैंड और वेल्स की लीगों की मदद करने की स्थिति में हैं। वो 2020 में जो भी नुकसान उठाएंगी हम उसकी भरपाई करेंगे। लीग 50,000 पाउंड तक की सीमा का लोन मांग सकती हैं।
Created On :   7 May 2020 9:01 PM IST