एटलांटा के खिलाफ मैच के लिए पीएसजी टीम में लौट सकते हैं एम्बाप्पे

Embape may return to PSG team for match against Atlanta
एटलांटा के खिलाफ मैच के लिए पीएसजी टीम में लौट सकते हैं एम्बाप्पे
एटलांटा के खिलाफ मैच के लिए पीएसजी टीम में लौट सकते हैं एम्बाप्पे

डिजिटल डेस्क, पेरिस। फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे बुधवार को चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में एटलांटा के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम में लौट सकते हैं। पीएसजी के कोच थॉमस तुचेल ने इसकी पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुचेल ने ट्रेनिंग सत्र से पहले कहा, अगर कीलियन एम्बाप्पे मंगलवार को एक अच्छी ट्रेनिंग करते हैं और सबकुछ ठीक रहता है तथा कुछ खास नहीं होता है, तो वह बुधवार को टीम में होंगे।

तुचेल ने हालांकि साथ ही यह भी माना कि अगर एम्बाप्पे मैच में खेलते हैं तो वह पूरा मैच नहीं खेलेंगे और इस बात की संभावना ज्यादा है कि वह एक सबस्ट्यिूट के रूप में खेल सकते हैं। फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके एम्बाप्पे को 24 जुलाई को सेंट एटिने के खिलाफ फ्रेंच कप फाइनल में घुटने में चोट लग गई थी। उन्होंने इस सीजन में 34 मैचों में 30 गोल किया है।

तुचेल की टीम की नजरें 25 वर्षों में पहली बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने पर लगी हुई है। पीएसजी की टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसका एटलेटिको मेड्रिड या फिर आरबी लिपजिग से होगा।

Created On :   12 Aug 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story