फुटबॉल: फ्रांस के युवा खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे कोविड-19 पॉजिटिव

Embappe also got corona
फुटबॉल: फ्रांस के युवा खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे कोविड-19 पॉजिटिव
फुटबॉल: फ्रांस के युवा खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे कोविड-19 पॉजिटिव
हाईलाइट
  • एम्बाप्पे को भी हुआ कोरोना

डिजिटल डेस्क, पेरिस। फ्रांस के युवा फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और वह इसी कारण मंगलवार को होने वाले यूईएफए नेशंस लीग में क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। फ्रांस फुटबाल महासंघ (एफएफएफ) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एम्बाप्पे में किसी तरह के लक्षण नहीं थे। उन्होंने राष्ट्रीय टीम को छोड़ दिया है और अपने घर में क्वारंटीन हो गए हैं। एम्बाप्पे ने शनिवार को स्वीडन के खिलाफ खेले गए मैच में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिलाई थी।

वह फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलते हैं और कोविड पॉजिटिव निकलने वाले वह क्लब के सातवें खिलाड़ी हैं। फ्रांस लीग की विजेता ने पिछले सप्ताह इस बात की पुष्टि की थी कि उसके छह खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इन छह खिलाड़ियों के साथ ही एम्बाप्पे फ्रांस लीग के नए सीजन में पीएसजी के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

Created On :   8 Sept 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story