इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबालर का कोविड-19 के कारण निधन

Englands World Cup winner football died due to Kovid-19
इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबालर का कोविड-19 के कारण निधन
इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबालर का कोविड-19 के कारण निधन

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के पूर्व डिफेंडर नोर्मन हंटर का 76 साल की उम्र में कोविड-19 के कारण निधन हो गया। वह 1966 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।  बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हंटर को 10 अप्रैल को कोरोनावयारस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हंटर ने लीड्स के सबसे सफल युग में अहम रोल निभाया था और दो लीग खिताब दिलाए थे। क्लब ने एक बयान में कहा, उनकी विरासत को कभी भुलाया नहीं जा सकता और नॉर्मन के परिवार तथा दोस्तों के लिए यह काफी मुश्किल समय है। उन्होंने क्लब के लिए 726 मैच खेले थे।

 

Created On :   17 April 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story