अपनी वित्तीय स्थिति को लेकरर चिंतित हैं इंग्लिश फुटबाल क्लब : रिपोर्ट

English football club worried about their financial situation: report
अपनी वित्तीय स्थिति को लेकरर चिंतित हैं इंग्लिश फुटबाल क्लब : रिपोर्ट
अपनी वित्तीय स्थिति को लेकरर चिंतित हैं इंग्लिश फुटबाल क्लब : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • अपनी वित्तीय स्थिति को लेकरर चिंतित हैं इंग्लिश फुटबाल क्लब : रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड की शीर्ष चार फुटबाल लीगों के तकरीबन आधे क्लब अपनी वित्तीय स्थिति को लेकर चिंतित हैं। इनमें से 43 प्रतिशत ने कहा है कि बीते 12 महीनों में बाहरी निवेशकों ने उन्हें प्रस्ताव रखा है। एकाउंटैंसी एंड बिजनेस एडवाइजरी फर्म-बीडीओ की एक रिपोर्ट से यह बात सामने आई है।

बीडीओ के पेशेवर खेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष इयान क्लेडेन ने कहा है, कई क्लब खातों को संभालने में परेशानी उठा रहे थे, लेकिन कोविड-19 ने ने समस्या को और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, भविष्य को गिरवी रखने के बजाए उस बचाने के लिए ध्यान देना होगा और समस्या को लंबे समय के लिए बाहर करना होगा।उन्होंने कहा, अगर मैच लंबे समय तक बिना दर्शकों के खेले जाएंगे, तो हम कई क्लबों को, खासकर निचली लीग के क्लबों को दिवालिया होते या किसी और द्वारा टेकओवर करते हुए देखेंगे।

Created On :   14 Sept 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story