EPL क्लब 30 जून की समय सीमा पर शुक्रवार को फैसला लेंगे
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लब 2019-20 सीजन के लिए 30 जून की तारीख को समय सीमा घोषित करने के विकल्प पर शुक्रवार को बैठक करेंगे।बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 30 जून को कई खिलाड़ियों का अनुबंध खत्म हो रहा हैं। इसमें चेल्सी के मिडफील्डर विलियन और टॉटेनहम हॉटस्पर के जेन वेटरेंगनेन भी शामिल हैं।
कोरोनावायरस के कारण मौजूदा सीजन फिलहाल स्थगित है। वहीं, फीफा भी अनुबंध को बढ़ाने जैसे विकल्पों पर विचार कर रहा है। शेफील्ड युनाइटेड के बॉस क्रिस वाइल्डर का मानना है कि सीजन के अंत की कोई समय सीमा तय होने की उन्हें उम्मीद नहीं है। वाइल्डर ने बीबीसी रेडियो से कहा, मुझे विश्वास है कि हम इसके अनुसार प्रबंध कर लेंगे। मुझे लगता है कि टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धा के लिए इंग्लिश फुटबाल और यूरोपियन फुटबाल सीजन का अंत करना चाहते हैं।
Created On :   16 April 2020 8:30 PM IST