इक्वेस्टेरियन : जूनियर नेशनल्स चिल्ड्रन ग्रुप में गीतिका को पहला स्थान

Equatorian: Geetika gets first place in Junior Nationals Childrens Group
इक्वेस्टेरियन : जूनियर नेशनल्स चिल्ड्रन ग्रुप में गीतिका को पहला स्थान
इक्वेस्टेरियन : जूनियर नेशनल्स चिल्ड्रन ग्रुप में गीतिका को पहला स्थान

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। यहां एम्बैसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल में आयोजित की जा रही जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में शनिवार को चिल्ड्रन ग्रुप स्पर्धा में चेन्नई इक्वेस्टेरियन सेंटर (सीईसी) की गीतिका ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने अपने घोड़े इरोसिया के साथ जम्पिंग एक्यूमुलेटर में बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब जीता।

सीईसी के ही श्रीसंथ कालावाचार्ला ने अपने घोड़े डैमोक्रैटिक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। प्रीसिडियम स्कूल गुडगांव के अविक भाटिया अपने घोड़े निकिता के साथ तीसर स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में भारत के तमाम हिस्सों से आए 70-80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 20 दिसंबर से शुरू हुई यह चैम्पियनशिप रविवार तक खेली जाएगी जिसमें अलग-अलग वर्ग में जूनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इक्वेस्टेरियन फेडेरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित की जा रही इस चैम्पियनशिप में 12 से 21 साल के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

 

Created On :   28 Dec 2019 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story