एफ-1 : 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित ग्रां प्री में वसेर्टेपन बने चैंपियन

F-1: Wesertepan becomes champion in Grand Prix held on 70th anniversary
एफ-1 : 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित ग्रां प्री में वसेर्टेपन बने चैंपियन
एफ-1 : 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित ग्रां प्री में वसेर्टेपन बने चैंपियन

डिजिटल डेस्क, सिल्वरस्टोन। रेड बुल के टीम चालक मेक्स वसेर्टेपन 2020 में रेस जीतने वाले पहले गैर मर्सिडीज के ड्राइवर बन गए हैं। उन्होंने ग्रां प्री की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित रेस में खिताब अपने नाम किया। वसेर्टेपन ने मर्सिडीज टीम के चालक लुइस हेमिल्टन और अपने टीम साथी वे वाल्टेरी बोटास को पीछे छोड़ते हुए जीत अपने नाक की। उनके टीम साथी एलेक्जेंडर अल्बोन पांचवें नंबर पर रहे। वसेर्टेपन की पिछले साल ब्राजील के बाद से यह पहली जीत है और वहीं, रेड बुल की यहां सिल्वरस्टोन ट्रैक पर 2012 के बाद से यह पहली जीत है। हेमिल्टन को दूसरे स्थान से संतोष काना पड़ा।

 

Created On :   9 Aug 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story