एफए कप के 2020-21 सीजन में रिप्ले नहीं होगा
डिजिटल डेस्क, लंदन। एफए कप के 2020-21 सीजन के दौरान इस बार रिप्ले नहीं होगा। इंग्लैंड की फुटबाल एसोसिएशन ने गुरुवार को अगले सीजन के लिए टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी। एफए ने एक बयान में कहा, फुटबाल कार्यक्रम पर दबाव को कम करने में मदद करने के लिए, 2020-21 सीजन के दौरान कोई रिप्ले नहीं होगा।
एफए कप के शुरूआती राउंड एक सितंबर से शुरू होंगे जबकि इसके क्वालीफिकेशन मुकाबले 22 सितंबर से खेले जाएंगे। पहले राउंड के मैच सात नवंबर को जबकि इसका फाइनल अगले साल 15 मई को होगा। साथ ही काराबाओ कप के सेमीफाइनल मुकाबले भी एक ही लेग का खेला जाएगा। इस सीजन का एफए कप फाइनल एक अगस्त को बिना दर्शकों के विम्बले स्टेडियम में खेला गया था। फाइनल में आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड अपना 14वां खिताब जीता था।
Created On :   13 Aug 2020 8:30 PM IST