क्वार्टर फाइनल के साथ 27 जून से शुरू होगा एफए कप
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट 27 जून से फिर से शुरू होगा। लीग की शुरूआत क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ होगी और इसका फाइनल एक अगस्त को खेला जाएगा। एफए कप की आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, हमने 2019-20 एमिरेट एफए कप, जोकि कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुआ पड़ा है, को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है।
बयान में कहा गया है कि 2019-20 प्रीमियर लीग सीजन के 17 जून से शुरू होने की तारीख घोषित होने के बाद, एमिरेट एफए कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 27 और 28 जून को खेले जाएंगे। वेबसाइट के अनुसार, इसके सेमीफाइनल मुकाबले 11 और 12 जुलाई को होंगे जबकि फाइनल का आयोजन एक अगस्त को किया जाएगा।
एफए कप के क्वार्टर फाइनल में लिसेस्टर सिटी का सामना चेल्सी से, न्यूकैसल युनाइटेड का सामना मैनचेस्टर सिटी से, शेफील्ड युनाइटेड का सामना आर्सेनल से और नॉर्विक सिटी का सामना मैनचेस्टर युनाइटेड से होगा।
Created On :   29 May 2020 5:30 PM IST