भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फैन की गाली, मेरा पहला अनुभव : शंकर

Fan abuse before India-Pakistan match, my first experience: Shankar
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फैन की गाली, मेरा पहला अनुभव : शंकर
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फैन की गाली, मेरा पहला अनुभव : शंकर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय आलराउंडर विजय शंकर ने पिछले साल मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए विश्व कप मैच को एक बार फिर से याद किया है।शंकर ने द भारत आर्मी पॉडकास्ट में क्रिकेट विश्व कप 2019 रिवाइंड शो में खुलासा किया है कि पिछले साल 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए ग्रुप मैच से पहले एक पाकिस्तानी फैन ने भारतीय खिलाड़ियों को गाली दी थी।

शंकर ने कहा, मैच से एक दिन पहले ही हमारे कुछ खिलाड़ी कॉफी के लिए बाहर गए थे, तब एक फैन हमारे पास आ गए थे और उन्होंने हमें गालियां दी थीं। मेरे लिए भारत-पाकिस्तान मैच का यह पहला अनुभव था। उन्होंने कहा, वह हमें गालियां दे रहे थे और इसकी रिकॉडिर्ंग भी हो रही थी। लेकिन हमने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

29 वर्षीय खिलाड़ी ने साथ ही बताया कि मैच से उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ कुछ समय व्यतीत किया था और इससे उन्हें दबाव से निपटने में मदद मिली। आलराउंडर ने कहा, एक कमरे में बैठना और कुछ न करना, मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैं कॉफी के लिए बाहर जाना चाहता था और दिनेश कार्तिक भी मेरे साथ थे। हमने कुछ मस्ती की, जोकि काफी महत्वपूर्ण है। मैच से पहले हम अपने लिए कुछ समय चाहते थे।

शंकर ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया था। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर इमाम उल हक का विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने बल्ले से भी नाबाद 15 रनों की पारी खेली थी। भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार यह मैच 89 रन से जीता था।

 

Created On :   26 Jun 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story