एफसी बार्सिलोना ने पिके, स्टेगेन, जोंग और लेंगलेट के करार बढ़ाए
By - Bhaskar Hindi |22 Oct 2020 3:32 AM IST
एफसी बार्सिलोना ने पिके, स्टेगेन, जोंग और लेंगलेट के करार बढ़ाए
हाईलाइट
- एफसी बार्सिलोना ने पिके
- स्टेगेन
- जोंग और लेंगलेट के करार बढ़ाए
बार्सिलोना, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेनिश लीग क्लब एफसी बार्सिलोना ने गेरार्ड पिके, मार्क टेर स्टेगेन, फ्रेंकी दे जोंगे और क्लेमेंट लेंगलेट के करार बढ़ा दिए हैं।
पिके अब क्लब के साथ 2024 तक बने रहेंगे और उनका बाई आउट क्लाउस 50 करोड़ यूरो में मान्य होगा। पिके का यह क्लब के साथ 13वां सीजन है और वह क्लब के लिए 548 मैच खेल चुके हैं।
इसी तरह स्टेगेन 2025 तक क्लब के साथ रहेंगे। उनका भी बाई आउट क्लाउज 50 करोड़ यूरो का होगा। जर्मन गोलकीपर अब त क्लब के लिए 236 मैच खेल चुके हैं।
क्लब ने कहा है कि जोंग 2026 तक क्लब को सेवाएं देते रहेंगे और लेंगलेट भी 2026 तक ही टीम में रहेंगे। जोंग ने बार्का के लिए 47 मैच खेले हैं जबकि लेंगलेट 89 मैच खेल चुके हैं।
जेएनएस
Created On :   21 Oct 2020 5:31 PM IST
Tags
Next Story