एफसी गोवा ने लेनी रोड्रिगेज के अनुबंध को आगे बढ़ाया
By - Bhaskar Hindi |26 Jun 2020 5:25 AM IST
एफसी गोवा ने लेनी रोड्रिगेज के अनुबंध को आगे बढ़ाया
डिजिटल डेस्क, पणजी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी गोवा ने मिडफील्डर लेनी रोड्रिग्ेज के साथ अपने अनुबंध को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। नए करार के तहत रोड्रिगेज अब 2022 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। लेनी ने कहा, यह मेरे लिए शानदार है। क्लब के लिए खेलना और इसका प्यार व समर्थन बेहतरीन है। पिछले दो सत्र मेरे लिए शानदार रहे। हमने काफी मैच जीते। हमने सुपर कप और आईएसएल लीग की ट्रॉफी जीती। हम इस प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, मैं अगले सीजन को लेकर रोमांचित हूं। यह नया अध्याय होगा और हमें एएफसी चैंपियन्स लीग में खेलने का मौका भी मिलेगा। मैं इन सब चीजों को लेकर बेताब हूं। रोड्रिगेज बेंगलुरू एफसी के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद 2018 में एफसी गोवा से फ्री एजेंट के रूप में जुड़े थे।
Created On :   25 Jun 2020 9:30 PM IST
Tags
Next Story