एफसी गोवा ने जॉर्ज ओरटिज से करार की औपचारिकता पूरी की
डिजिटल डेस्क, पणजी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने स्पेनिश विंगर जॉर्ज ओरटिज से फ्री ट्रांसफर पर करार की औपचारिकता पूरी करने की गुरुवार को पुष्टि की। 28 वर्षीय जॉर्ज का एफसी गोवा के साथ दो साल का अनुबंध हुआ है और अब वह 2022 की गर्मियों तक क्लब के साथ बने रहेंगे।
जॉर्ज ने क्लब द्वारा जारी एक बयान में कहा, यह लीग बहुत प्रतिस्पर्धी है और यह शानदार क्लब है। मैंने एफसी गोवा के मैच देखे हैं जिनका स्तर काफी ऊंचा होता है। मैंने कोच और अन्य अधिकारियों से बात की। मैं भविष्य में इस क्लब के साथ खेलना चाहूंगा। एटलेटिको मेड्रिड-बी के पूर्व स्टार जॉर्ज ने अपना पिछला मैच एटलेटिको बेलीरेस के साथ स्पेनिश डीविजन ग्रुप 1 में खेला था। गेटाफे की युवा टीम का हिस्सा रहे जॉर्ज को एटलेटिको डी मेड्रिड बी में भी खेलने का अनुभव है।
Created On :   6 Aug 2020 11:00 PM IST