एफसी गोवा ने जर्मन क्लब लिपजिग के साथ किया करार

By - Bhaskar Hindi |13 Nov 2020 6:09 AM IST
एफसी गोवा ने जर्मन क्लब लिपजिग के साथ किया करार
हाईलाइट
- एफसी गोवा ने जर्मन क्लब लिपजिग के साथ किया करार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा ने जर्मन की पेशेवर फुटबाल क्लब आरबी लिपजिग के साथ करार करने की गुरुवार को घोषणा की। लिपजिग क्लब ने एक बयान में कहा कि यह करार 30 जून 2023 तक के लिए हुआ है। करार के तहत आरबी लिपजिग भारतीय फुटबाल में युवा विकास और कोच प्रशिक्षण पर मुख्य ध्यान देगा। कोरोना वायरस के कारण ये कैम्प पहले ऑनलाइन शुरू किए जाएंगे।
आरबी लिपजिग के सीईओ ओलिवर मिंटलाफ ने कहा, हम आरबी लिपजिग को नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं और यह हमारा पहला अंतर्राष्ट्रीय कदम है। इस तरह के करार से बुंदेसलीगा को भी भारत में अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है।
Created On :   12 Nov 2020 9:00 PM IST
Tags
Next Story