एफसी गोवा ने स्पेनिश फॉरवर्ड इगोर के साथ किया करार
- एफसी गोवा ने स्पेनिश फॉरवर्ड इगोर के साथ किया करार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने स्पेन के फारवर्ड इगोर एंगुलो के साथ एक साल के करार की बुधवार को घोषणा की।अनुभवी स्ट्राइकर इगोर ने पिछले चार सीजन पोलैंड में गोर्निक जबरेज टीम के साथ गुजारे थे। उन्होंने पोलैंड की लीग में 2018-19 में 24 गोल किए थे और गोल्डन बूट हासिल किया था।बिलबाओ के रहने वाले इगोर ने पोलैंड में कुल 154 मैच खेले और 88 गोल किए थे। उन्होंने साथ ही 21 असिस्ट भी किया था और 14 बार की चैंपियन क्लब के लिए कुल 109 असिस्ट दागे थे।
इगोर ने कहा, मैं एफसी गोवा की तरफ से खेलने की कल्पना से ही उत्साहित हूं और जल्द से जल्द उनकी तरफ से मैदान पर उतरना चाहता हूं। क्लब के खेलने के तरीके ने मुझे उनकी ओर आकर्षित किया और मुझे उनके खेलने का तरीका बहुत पसंद था। एफसी गोवा एक ऐसा क्लब है जो हमेशा आक्रमण पर रहता है और ऐसा करने में, फुटबॉल की एक सुंदर शैली बनाने में सक्षम है।
- -आईएएनएस
Created On :   22 July 2020 7:30 PM IST