कोरोनावायरस के कारण फेडरेशन कप-2020 स्थगित
- कोरोनावायरस के कारण फेडरेशन कप-2020 स्थगित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कोरोनावायरस महामारी के चलते फेडरेशन कप-2020 को स्थगित करने की सोमवार को घोषणा की। फेडरेशन कप-2020 का आयोजन अगले महीने 10 से 13 अप्रैल तक पंजाब के पटियाला में होना था। एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला ने एक बयान में कहा, देश और दुनिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए किसी भी प्रतियोगिता का आयोजन करना मुश्किल है।
उन्होंने कहा, स्वास्थ्य और सुरक्षा हर किसी के लिए प्राथमिकता है और एक बार चीजें बेहतर हो जाएंगी तो फिर हम इसे शुरू कर सकते हैं। इस समय हम यह नहीं बता सकते हैं कि इंडियन ग्रां प्री और फेडरेशन कप की नई तारीखें क्या होंगी। एएफआई ने इससे पहले, कोविड-19 महामारी के कारण इंडियन ग्रां प्री को भी रद्द कर दिया था। इंडियन ग्रां प्री का आयोजन देश के तीन हिस्सों में होना था।
Created On :   23 March 2020 9:00 PM IST